Home Contact Us Donate join Us
National Consumer Day 2022 organized by Bharat Jyoti
24th December, 2022
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आज भारत ज्योति उपभोक्ता संरक्षण परिषद की एक बैठक संस्थापक विजय आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न उत्पादों, टीवीदवाओं व अन्य वस्तुओं पर मनमाने ढंग से दाम लिखकर जनता को लूटने का आरोप लगाया गया ।इसके अलावा विमान सेवाओं में मनमाने ढंग से किराया वसूलने व् ट्रेनों में भी प्रीमियम किराया लिए जाने पर भी विरोध जताया गया ।बैठक में केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से इसके विरोध में ज्ञापन देकर इस विषय पर एक ठोस नीति बनाने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ऑनलाइन परचेसिंग में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए भी सरकार से ऐसी कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा ऑनलाइन सामान बिक्री के लिए ऐसी नीति बनाने का प्रस्ताव किया गया जिससे उपभोक्ताओं को ठगी से बचाया जा सके ।
सरकार से आग्रह किया गया कि वह शीघ्र ही इस संबंध में एक ठोस नीति बनाकर जनता को धोखाधड़ी व लूट से बचाए वरना उपभोक्ता फोरम इस मामले पर अभियान चलाकर सरकार को कार्यवाही करने के लिए बाध्य करेगा। बैठक में उपभोक्ता परिषद के चेयरमैन डॉक्टर ए के सिंह ,आरके पोरवाल एडवोकेट ,विक्रम राय पूर्व निदेशक जीएसआई व संस्थापक कैंसर हॉस्पिटल हंसराज जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
Bharat Jyoti National Consumer Day Celebration coverage, N. B. T. 25th December 2022.
 
 
   01st - 28th February 2017
National Consumer Day 2022
24 December, 2022, Saturday
Venue: Auditorium, Lucknow Cancer Hospital, Jiyamau
Time: 3.30PM to 5.00PM
Followed by High Tea
Bharat Jyoti Contribution for Citizen report for development of Ayodhya. By Principal author and Co Ordinator Kishore Kumar SinhaIAS(R)
The meeting of Bharat Jyoti Consumer Protection Council meeting was held on May, 21st 2022 at Conference hall, L.C.I. Lucknow.
Presentation will be presented on 18th October 2021 at Regional Workshop, Manali, Organized by TRAI